बुधवार, 6 अप्रैल 2022

NAWALGARH -अनिकेत भवन पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस


नवलगढ़
-भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा का स्थापना दिवस महाराणा प्रताप बस्ती शक्तिकेन्द्र में अनिकेत भवन पर मनाया मण्डल महामंत्री विजय सोती ने बताया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक पार्टी के झंडे का ध्वजारोहण किया व वन्देमातरम किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को लाइव देखा । कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर मंडल संयोजक शब्द प्रकाश बियाण ने की व मुख्य वक्ता के रूप में मंडल प्रभारी डॉ सुमन कुलहरी मौजूद रहे, विशेष अतिथि के रुप में किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, किसान मो प्रदेश का स सदस्य फूलचंद सैनी,  महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजू सैनी रही । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में मण्डल प्रभारी डॉ सुमन कुलहरी ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी एक बड़े वृक्ष के रूप में खड़ी है और एक परिवार के रूप में लगातार आमजन के लिए काम कर रही है हम सभी को आज स्थापना दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए पार्टी जिस प्रकार से विस्तृत हो रही है उसी प्रकार से हम सब कार्यकर्ता केंद्र की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच में लेकर जाएं और आमजन को उसका लाभ दिलाएं । विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए किसान मो पूर्व किसान मो जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल ने का भाजपा अअंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करती है और इसी सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए लगातार इस पर काम करके आमजन को इसका लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध है। विशिष्ठ अतिथि के रुप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान मो प्रदेश का का सदस्य फूलचंद सैनी ने कहा आज हम सभी के लिए गौरव का दिन है जो पार्टी संकल्प लेकर आज से 42 वर्षों पहले चली थी आज भी उसी संकल्प के ऊपर काम कर रही है और उस काम के फलीभूत आम जन का विश्वास भाजपा में बढ़ता जा रहा है उसी का कारण है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल संयोजक शब्दप्रकाश बियाण सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और साथ ही उन्होंने आह्वान किया जितने भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं हम उन्हें आमजन तक लेकर जाएंगे साथ ही पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पन्ना प्रमुख अभियान में सक्रियता से अपनी भूमिका निभाये । इस अवसर पर पार्षद जयंती बील, पार्षद हरिसिंह सोलंकी, शक्ति केंद्र प्रभारी धनेसिंह शेखावत, फूलचंद सैनी, मण्डल उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार भुदेका, शक्ति केंद्र संयोजक अजय कुमार नागोरा, बूथ प्रदीप असवाल,  हाजी मुर्तजा हसन, हरीश सैनी, सलिल गुप्ता, रामअवतार मुरारका, दिनेश, शायर असवाल, विशाल सैनी, कमल सैनी, हरीश सैनी, तुषार चेजारा संदीप जायसवाल, नितिन गुजराती, पंकज वर्मा, योगेश कुमावत, राहुल बियाण, शक्ति केन्द्र प्रभारी यज्ञनेश शर्मा, दिनेश कुमावत, हरीश कुमावत, प्रदीप कुमावत, राजन कुमार, नरेश कुमार, संजय दूत, अंकित कलावत, कमल सैनी, शक्तिकेन्द्र प्रभारी विनीत घोड़ेला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Share This