झुंझुनूँ स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल‘‘ में महावीर जयंती, अम्बेडकर जयंती एवं वैशाखी मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने बताया कि भगवान महावीर के बताए पाँच सिद्धांत - अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य तथा अपरिग्रह - आज भी प्रासंगिक एवं महत्त्वपूर्ण हैं। उनका जीवन मानव को अपनी इच्छाओं और विकारों पर काबू पा लेने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने जात-पात के भेद-भाव से ऊपर उठकर समाज के कल्याण की बात की। भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर का सपना था कि सबको शिक्षा, सबका विकास, महिला शिक्षा पर जोर दिया जाए। वैशाखी पर्व हमें भाइचारे की सीख देता है। इस अवसर पर शिक्षक श्री अरूण सिंह तथा विद्यार्थी पार्थी तथा साक्षी ने भी अपने विचार रखे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh