खबर - रोहित सैनी
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ
नवलगढ़ - बेटे-बेटियों में भेदभाव को खत्म करने के लिए समाज के लोग मिसाल कायम कर रहे है। झरड़ा वाली ढाणी बिरौल में दो बेटियो की शादी में बिंदौरी निकाली गई।साधुराम सैनी (मिस्त्री) की दो बेटियां दुल्हन सुनीता व सुमन ने घोड़ी पर बैठकर बेटों से कम नहीं होने का संदेश दिया। समाज में फैल रही अलग-अलग कुरीतियों पर भी विराम लगाया। इस अवसर हीरालाल सैनी, कैलाश सैनी, फूलचंद सैनी, ओंकार मल सैनी, सोहन सैनी, गोविंद सैनी, जयराम सैनी, जयप्रकाश सैनी, ताराचंद सैनी सहित परिवार सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social