रविवार, 5 जून 2022

हिंदुस्तान स्काउट गाइड व महावीर इंटरनेशनल केंद्र वीरा द्वारा अशोक वाटिका का उद्घाटन



नवलगढ़
- नवलगढ़ हिंदुस्तान स्काउट गाइड व महावीर इंटरनेशनल केंद्र वीरा द्वारा अशोक वाटिका का उद्घाटन स्काउट गाइड ब्लॉक कार्यालय नवलगढ़ में किया गया वीरा केंद्र अध्यक्ष नीलम कुमावत व डाइरेक्टर शकुंतला इंदोरिया ने वाटिका का उद्घाटन किया इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड नवलगढ़ के अध्यक्ष सीए जितेंद्र वर्मा, जिला सचिव मुरारीलाल इंदौरिया, एडवोकेट अश्वनी महर्षि, बंशीधर सैनी, शयोपाल सैनी, गोवर्धन राजपुरोहित, कमल किशोर, अब्दुल कलाम खत्री सहित काफी लोग मौजूद थे


Share This