बुधवार, 20 जुलाई 2022

पोदार काॅलेज में सी.एम.ए. द्वारा कैरियर काउंसलिंग सेमीनार का आयोजन




नवलगढ
-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज में सी.एम.ए. द्वारा कैरियर काउंसलिंग सेमीनार का आयोजन किया गया।

सेमीनार का आयोजन ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ़  काॅस्ट अकाउंट्स ऑफ़  इण्डिया’ के जयपुर चेप्टर द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी  निदेशक  श्री एम. डी. शानभाग व विशिष्ट  अतिथि पोदार काॅलेज सलाहकार डाॅ. रामगोपाल शर्मा थे।


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री राकेश  यादव व सह वक्ता श्री सुकेत तिवारी, एवं श्री संजय आर्य, जयपुर रहे। श्री राकेश  यादव ने बताया कि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी सी.एम.ए. के साथ जुड़कर अपना कैरियर निर्माण कर सकते हैं। पोदार काॅलेज, नवलगढ सी.एम.ए. के द्वारा तय पाठ्यक्रम एवं प्रारूप के अनुसार विद्यार्थियों को प्रषिक्षण प्रदान करता है।

श्री सुकेत तिवारी (संयोजक) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी वाणिज्य संकाय का चयन करके काॅस्ट अकाउंटिग के क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।


सेमीनार के संयोजक श्री आशीष  शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी ए.पी.टी. ने बताया कि सेमीनार में वाणिज्य संकाय के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पोदार काॅलेज में वर्षभर इस तरह के सेमीनार का आयोजन होता रहता है, जिससे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन  प्राप्त होता है तथा विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए मार्ग प्रषस्त करते हैं।

इस अवसर पर काॅलेज उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद सैनी, वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष डाॅ. संजय सैनी, काॅलेज के सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता मौजुद रहे।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सेमीनार के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विद्यार्थियों से आह्वाहन  किया कि इस तरह के सेमीनार में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने कैरियर का निर्माण करें।



Share This