Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार जीपीएस, नवलगढ ने लहराया परचम।


नवलगढ
-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ द्वारा संचालित संस्था पोदार जीपीएस नवलगढ ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराया है।

प्रतिवर्ष की भांति  इस वर्ष भी विद्यालय  के कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम  100 प्रतिशत  रहा। 

कक्षा 10 वी में आंचल जांगिड 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रही व आई टी विषय में 100 अंक प्राप्त किये, निहारिका चांघल 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व ताराचंद चावला 95.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। सभी टाॅपर्स का विद्यालय  मे ंसाफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

गौरतलब है कि कक्षा 10 वी में कुल 59 विद्यार्थियों में से 52 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेर्णी से उर्तीण कर विद्यालय अभिभावकों को गौरवान्वित किया ।

विद्यालय प्राचार्य जीन सी.के. व पोदार टायनी टोडलर प्राचार्या  प्रेमलता ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। 

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार व अधिशाषी निदेशक  श्री एम डी शानभाग जी ने सभी टाॅपर्स एवं उतीर्ण विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।