शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

पोदार जीपीएस के 12 वी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम।


नवलगढ
-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट नवलगढ द्वारा संचालित संस्था पोदार जीपीएस नवलगढ ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय की तीनों संकायों विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 

विद्यालय की कक्षा 12 वीं विज्ञान में उत्कर्ष गर्ग 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅपर, पायल सैनी 94.00 प्रतिशत व रिंकु कुमारी 92.40 प्रतिषत अंक प्राप्त  कर क्रमश  द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें। 

इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में मयंक जांगिड 92.80 प्रतिशत अंक  प्राप्त कर टाॅपर व देवेन्द्र कायल 88.60 प्रतिषत अंक प्राप्त कर द्वितीय व माधव 87.00 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर  तृतीय स्थान पर रहें। 

इसी प्रकार कला संकाय में अंजली सैनी 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅपर रही अनामिका सेन 90.00 प्रतिशत अंक  अर्जित कर द्वितीय व रिया शर्मा 83.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पर रही गौरतलब है कि विद्यालय  के 12 वीं के तीनों संकायों के कुल 65 विद्यार्थियों में से 60 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय व अभिभावकों व अपने गुरूजनों  को गौरान्वित किया है। 

सभी टाॅपर विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्य जीन सी.के. व पोदार टायनी टोडलर प्राचार्या  प्रेमलता ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। 

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार व अधिशाषी निदेशक  श्री एम डी शानभाग जी ने सभी टाॅपर्स एवं उतीर्ण विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 



Share This