शनिवार, 26 नवंबर 2022

पोदार काॅलेज में नशे के विरूद्ध शपथ कार्यक्रम का आयोजन



नवलगढ स्थित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के तत्वाधान में नशे  के विरूद्ध शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह के तहत काॅलेज शिक्षा  निदेशालय  के आदेशानुसार  शपथ का आयोजन हुआ। शपथ के दौरान नषे के विरूद्ध प्रतिज्ञा, बंदी कल्याण, बाल कल्याण, महिला कल्याण सामाजिक जनजाग्रति, विषेष योग्यजन कल्याण पर स्वयंसेवको को शपथ दिलवाई गई।

शपथ ग्रहण के दौरान काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने स्वयंसेवको को शपथ दिलाई तथा स्वयंसेवको से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर काॅलेज के सभी विभागध्यक्ष एवं व्याख्याता सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई प्रथम कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेष कुमार जाँगिड़ एवं कार्यक्रम अधिकारी ईकाई द्वितीय प्रो. श्यामा डीडवानिया उपस्थित रहे।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिषाषी निदेषक श्री एम.डी. शानभाग, सी.ओ.ओ. प्रतीक पाराषर, सलाहकार डाॅ. रामगोपाल शर्मा ने नषे के विरूद्ध शपथ एवं जाग्रति अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त की।




Share This