Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार कॉलेज में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन



दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ राजस्थान द्वारा संचालित सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा 21 दिसम्बर को शैक्षिक भ्रमण एक्सटेंषन एक्टीविटी का आयोजन किया गया। डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, प्राचार्य ने बस को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बस का पहला पड़ाव लोहार्गल, सूर्य मन्दिर था वहां छात्र-छात्राओं ने प्राचीन मन्दिर का अवलोकन किया तथा उसकी प्राचीन इतिहास के बारे में जाना। इसके बाद मालखेत पर्वत में प्राप्त विभिन्न जंगली पौधे एवं औषधीय पौधों को सग्रहीत किया। विभागाध्यक्ष डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी ने मालखेत पर्वत में पाये जाने वाले औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ व्याख्याता श्री विजय पाल ने राजस्थान के प्राकृतिक पौधों के बारे में अवगत कराया। विभाग के व्याख्याता सुश्री श्यामा डीडवानियां, सुश्री सुमन सैनी ने मालखेत पर्वत में पायी जाने वाली औषधीय पौधों को पहचान एवं सग्रहीत करने में प्रतिभागियों का सहयोग किया एवं उनको हरबेरियम संग्रह करने की तकनीक से अवगत कराया।

 इस अवसर पर दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिषाषी निदेशक एम.डी. शानभाग व सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राशर व उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने इस कार्यशाला पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।