बुधवार, 28 दिसंबर 2022

सफलता एंक दिन में नहीं मिलती, इसके लिए निरन्तर प्रयास जरूरी- मिठारवाल

डूंडलोद । डूंडलोद पब्लिक स्कूल, डूंडलोद के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी ओमप्रकाश मिठारवाल थे, जो वर्तमान में उप-पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। 
विद्यार्थिओं को संबोधित करते हुए उन्हांेने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती यह धीरे-धीरे कदम दर कदम मिलती है, इसलिए हमें लगातार लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिये। इस अवसर पर भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार द्वारा सम्मानित मनुकम्बोज, संसद के सुरक्षा अधिकारी खमन सिंह, अनुष्का सिंह पॉवर लिफ्टिंग मुथाई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट, नगरपालिका नवलगढ़ उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह, उपाध्यक्ष राजस्थान जिमनास्टिक एसोसिएशन अनुराग आर्य, डूण्डलोद षिक्षण संस्थान के सचिव बी. एल. रणवां, सामाजिक कार्यकर्ता हेमाराम जी तथा नरेन्द्र जी धायल उपस्थित थे।

 संसद के सुरक्षा अधिकारी खमन सिंह ने विद्याथियों से कहा कि खेल में हार-जीत नहीं होती सिर्फ सीख होती है भारतीय संसद एक जीवित पुस्तकालय है विद्याथिर्यो को एक बार संसद भ्रमण जरूर करना चाहिए, 
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थिओं द्वारा प्रदर्शित मार्च-पॉस्ट, एन.सी.सी मार्च-पास्ट, मास ड्रिल, स्कूल बैंड तथा ऑर्केस्ट्रा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं अतिथियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य जी. प्रकाश ने विद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं जैसे-घुड़सवारी, तरणताल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स ग्राउंड, टेबल-टेनिस, बेडमिंटन आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा विभिन्न खेलांे में राज्य स्तर पर चयनित तेईस विद्यार्थियों तथा राष्ट्रिय स्तर पर चयनित मास्टर कार्तिक का अतिथियों से परिचय करवाया। प्राचार्य ने बताया कि सभी विद्यार्थी अंतरसदनीय 81 विभिन्न प्रतियोगिताओ में 1050 मैडलस के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
सचिव बी. एल. रणवां ने उद्घाटन समारोह में आये सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Share This