नवलगढ़ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज, नवलगढ के पिम्स विभाग में फ्रेशर विभाग में अभ्युदय थीम पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
फ्रेषर पार्टी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। फ्रेषर पार्टी मंे मुख्य अतिथि पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने की। विशिष्ठ अतिथि पोदार ट्रस्ट के सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राषर, काॅलेज उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी रहे।
बी.सी.ए. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश महला ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस दौरान फ्रेषर प्रतियोगिता में नृत्य, ड्रामा, गायन, म्युजिकल चेयर, ईगल आई, रेम्प वाॅक जैसी प्रतियोगिताएँ रखी गई।
फ्रेशर पार्टी में महिमा शर्मा, विभांशी जाँगिड़, रिंकू, तनीशा , दीपिका, रोहन ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।
बी.सी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र अंकित भूरिया मिस्टर फ्रेशर चुने गए साथ ही मिस फ्रेशर रेणु वर्मा चुनी गई। अतिथियों द्वारा दोनों विद्यार्थियों को ताज, प्रतीक चिन्ह भंेटकर सम्मानित किया गया।
प्रो. सुमन सैनी, प्रो. रमा डीडवानियां, प्रो. महीमा सोनी ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता सहित बी.सी.ए., बी.बी.ए. के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो. राजेश वर्मा ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सोनू शर्मा, दीपिका सैनी, दिलशाद , विशाल ने किया।
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने मिस्टर फ्रेशर के लिए चुने गए अंकित भूरिया एवं मिस फ्रेशर रेणु वर्मा को बधाई दी तथा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।