नवलगढ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज में खेल सप्ताह के तीसरे दिन छात्र-छात्रा वर्ग मंे बैडमिन्टन, कबड्डी, फुटबाॅल, क्रिकेट मैच हुए।
आज के खेल प्रतियोगिताओं के मुख्य अतिथि प्रेरणा स्कूल के निदेशक श्री मनोज यादव रहे।
खेल प्रभारी दिनेश कड़वासरा ने बताया कि बैडमिन्टन मैच छात्रा वर्ग में विजेता निकिता एम.एस.सी. वनस्पति शास्त्र, उपविजेता चंचल शर्मा बी.काॅम. पार्ट द्वितीय रही।
दूसरा मैच कबड्डी का बी.सी.ए. व बी.ए. के मध्य हुआ जिसमें बी.ए. की टीम विजेता रही। तीसरा मैच क्रिकेट का सेमीफाइनल एम.एस.सी. वनस्पति शास्त्र व बी.एस.सी पार्ट द्वितीय के मध्य हुआ जिसमें बी.एस.सी. पार्ट द्वितीय विजेता रही।
ए.एन.ओ. कमलेष कुमार ने बताया कि बी.सी.ए. एवं बी.एस.सी. के मध्य फुटबाॅल मैच हुआ जिसमें बी.एस.सी. ने मुकाबला 3-1 से जीता।
इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता सहित खेल सप्ताह आयोजन समिति सदस्य प्रो. दीपक कुमार, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. महिमा सोनी, प्रो. रचना, प्रो. सुनिल कुमार निर्णायक की भूमिका में रहे।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग, सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राषर, प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों से अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर नवलगढ के अनेक गणमान्य नागरिक एवं दर्षक मौजूद रहे।