नवलगढ़ -दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार काॅलेज में दिनांक 17 जनवरी से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि यह पंचम तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेला है, जिसमें काॅलेज के अण्डर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के नियमित विद्यार्थियों द्वारा नई तकनीकियांे से सम्बन्धित विज्ञान के माॅडल, वर्किंग माॅडल एवं चार्ट तैयार किये गये हैं।
विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेले के संयोजक उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने बताया कि पोदार काॅलेज हर वर्ष की भाँति इस बार भी विज्ञान प्रदर्षनी एवं शैक्षणिक मेले का आयोजन कर रहा है, जिसमें रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, बी.सी.ए., बी.बी.ए., भूगोल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए वर्किंग माॅडल का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। डाॅ. विनोद सैनी ने बताया कि विज्ञान प्रदर्षनी एवं शैक्षणिक मेले के आयोजन से विद्यार्थियों में शोध एवं नवाचार को बढावा मिलेगा।
विज्ञान प्रदर्षनी संयोजक डाॅ. दाउलाल बोहरा ने बताया कि नवलगढ व आस-पास के सभी स्कूलों के विद्यार्थी इसमें निःषुल्क प्रवेष ले सकते है। यह तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेला विद्यार्थियों में गुणात्मक षिक्षण को बढाने में कारगर सिद्ध होगा। डाॅ. बोहरा ने बताया कि इस दौरान आई.आई.टी. जोधपुर की टीम भी मौजुद रहेगी तथा माॅडल का मूल्यांकन करके उन्हें प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करेगी। डाॅ. बोहरा ने बताया कि विज्ञान प्रदर्षनी एवं शैक्षणिक मेले में जो विद्यार्थी अपना माॅडल प्रस्तुत करते है, उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा तथा सर्वश्रेष्ठ माॅडल बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
दी आनन्दीलाल ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग व सी.ओ.ओ. प्रतीक प्राषर ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं शैक्षणिक मेले के आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी।