शनिवार, 28 जनवरी 2023

गणतंत्र दिवस पर डूण्डलोद पब्लिक स्कूल के सचिव बी.एल.रणवां का हुआ सम्मान


डूण्डलोद
-जिला मुख्यालय के स्वर्णजयन्ति स्टेडियम में आयोजित 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डूण्डलोद पब्लिक स्कूल के सचिव बी.एल.रणवां को जिला प्रभारी मंत्री ममता भूपेष,जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्धारा शिक्षा व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया तथा साथ ही सूर्य मण्डल ग्राउण्ड में संभाग स्तर पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमो में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल,डूण्डलोद की एन.सी.सी.परेड का प्रथम,छात्रा ग्रुप मार्च पास्ट का प्रथम,छात्र ग्रुप मार्च पास्ट का प्रथम,स्कूल बैण्ड का प्रथम व स्कूल ऑर्केस्ट्रा का प्रथम स्थान रहने पर उप जिला कलेक्टर द्धारा सम्मानित किया गया। उपरोक्त उपलब्धियां मिलने पर स्कूल में खुशी का माहौल रहा व इन उपलब्धियो के लिए सचिव बी.एल. रणवा ने टीम व समर्पण की भावना से काम करने पर सभी अध्यापको,छात्र-छात्राओ,अभिभावको व अन्य समस्त  स्टाफ को बधाई दी।



Share This