शनिवार, 7 जनवरी 2023

सरस्वती स्कूल के विद्यार्थी बनायेगें रोबोट, ड्राॅन



बलवन्तपुरा
-बलवन्तपुरा स्थित सरस्वती स्कूल में शनिवार को आर्मबेडेंड (रोबोटिक्स बेसिक कन्सेप्ट आॅफ कम्पोनेन्ट) विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक  श्री बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि विद्यालय ने आर्मबेडेंड इलेक्ट्राॅनिक्स प्राईवेट लिमिटेड के साथ विशेष   अनुबंध किया है। जिसके तहत कम्पनी के इंजिनियर्स विद्यार्थियों को एक निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ एडवांस व जरूरी टेक्नोलोजी सिखायेगें। जिसमें इलेक्ट्राॅनिक, मेकेनिकल व फिजिक्स काॅन्सेप्ट पर आधारित टेक्नोलाॅजी होगी व विद्यार्थी ड्राॅन, रोबोट बनाना भी सीखेगें। वर्कषाॅप में आर्मबेडेंड इलेक्ट्राॅनिक्स प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि राजेन्द्र जी शर्मा व अन्य इंजीनिर्यस ने रोबोटिक्स एण्ड रिसर्च लैब का डेमोस्ट्रेशन  दिखाया, उन्होने बताया कि रोबोट कैसे बनाये जाते है तथा हम अपने दैनिक जीवन में किस प्रकार विभिन्न रोबोट्स का उपयोग करते है। जिसमें मोबाइल, एलईडी लैंप, वाॅषिंग मषीन, ट्रैफिक लाइट कैस कार्य करती है, इनके मैकेनिज्म का विवरण समझाया। इस कड़ी में विद्यार्थियों के समक्ष विभिन्न इलेक्ट्राॅनिक्स डिवाइस जैस- एफएम रेडियो, रिमोट आॅटोमैटिक लाइट कन्ट्रोल, ड्राॅन एवं एयरक्राफ्ट का प्रदर्शन  भी किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच ने बताया कि आज का युग विज्ञान का युग है, विज्ञान ने हमारे जीवन को बहुत सुगम बना दिया है। आज महिनों का काम घंटों में हो रहा है। ये सब नये-नये अनुसंधान के कारण ही संभव हो पाया है। इसी क्रम में अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य ब्रवीम राॅय ने बताया कि विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। हम हर छोटी से बड़ी चीज का जो प्रयोग कर रहे है, वह विज्ञान के अविष्कार  का ही परिणाम है। वर्कशॉप  में लगभग 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया



Share This