नवलगढ़ -नवलगढ के सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ सहित जागरूकता कार्यषाला एवं रैली का आयोजन किया जिसमें विभागाध्यक्ष डाॅ. रवीन्द्र गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को नवलगढ की सांस्कृतिक सम्पदा एवं उनके संरक्षण के उपाय के बारे में विस्तृत चर्चा की। रैली में महाविद्यालय के 154 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं लोगों को इस सांस्कृतिक सम्पदा की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। इस सम्पदा को बचाने हेतु प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया।
इसी कार्यक्रम के अधीन नवलगढ कस्बे की पुरानी हवेली की जानकारी एवं संग्रहालय में जाकर प्राथमिक उपचार की जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. सुमन सैनी, श्री अनिल जाँगिड़, डाॅ. दाउलाल बोहरा, विभागाध्यक्ष जन्तु विभाग, प्रो. रमा डिडवानियां, प्रो. राजकुमार सक्सेना, प्रो.महिमा सोनी व प्रो. रचना आदि उपस्थित रहे एवं कार्यषाला एवं रैली के सुचारू आयोजन हेतु योगदान किया।
कार्यषाला एवं रैली के सफल आयोजन पर दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभाग, सी.ओ.ओ. श्री प्रतीक प्राषर, प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह एवं उप-प्राचार्य डाॅ. विनोद कुमार सैनी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest news
Nawalgarh