Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डी.पी.एस. झुंझुनू के सात विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज़ परीक्षा-2022 के अन्तर्गत चयन


(यष्टी सिंह एवं अदिति कृष्णियाँ ने क्रमशः तेरहवीं एवं पन्द्रहवीं रैंक प्राप्त की)

झुंझुनूँ स्थित ‘‘डूण्डलोद पब्लिक स्कूल‘‘ के कक्षा 10वीं के 19 में से 07 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज़ परीक्षा-2022 के अन्तर्गत चयन हुआ है। प्राचार्य डाॅ सतबीर सिंह ने बताया कि राजस्थान शिक्षा बोर्ड, अजमेर के द्वारा 18 दिसम्बर 2022 को राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज़ परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें चयनित विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की नियमित अध्ययन के लिए प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मेरिट सूची में यष्टी सिंह ;93ण्33ःद्धए अदिति कृष्णियाँ ;92ण्22ःद्धए  भाविका ;86ण्11ःद्धए मनस्वी ;83ण्89ःद्धए ऐन्ज़ल ;83ण्33ःद्धए रीचा ;82ण्22ःद्ध एवं चिन्तन रेपसवाल ;82ण्22ःद्ध ने स्थान बनाकर स्कूल को गौरवान्वित किया तथा अपने जूनियरस के लिए प्रेरणा स्रोत बने। सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ एवं स्कूल मैनेजमेंट को दिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने स्कूल परिवार की तरफ से विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न दिए तथा उनके सफल भविष्य की कामना की। संस्था सचिव श्री बी.एल. रणवाँ ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ अग्रेषित की हैं।