श्री नगर माहेष्वरी सभा एंव सोना प्रोसेस के संयुक्त तत्वाधान में हुआ शिविर आयोजित
-: डायरेक्टर हर्षिल नुवाल ने सर्वप्रथम रक्तदाता बनकर किया शुभारंभ, 341 युनिट रक्त संगहित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महेश नवमी महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुर्व विधायक स्वर्गीय रामरिछपाल नुवाल की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री नगर माहेष्वरी सभा एंव सोना प्रोसेस के संयुक्त तत्वाधान में महेश नवमी महोत्सव के तहत द्वितिय रक्तदान शिविर का आयोजन सोना प्रोसेस परिसर मे आयोजित किया गया। शिविर सुबह 09.15 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5.00 बजे तक जारी रहा। शिविर में स्टाफ सहित कर्मचारियो का उत्साह देखने लायक था। शिविर में सोना प्रोसेस की दोनो युनिटों मे 341 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को विशेष उपहार, प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। भीषण गर्मी के दृष्टिगत रक्तदाताओं के लिए छाया व शीतल हवा, भोजन का पूरा प्रबंध शिविर स्थल भी पर किया गया था। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शिविर का आयोजन सोना प्रोसेस के एमडी सुभाष नुवाल व डायरेक्टर हर्षिल नुवाल के सानिध्य में किया गया। शिविर का शुभारम्भ निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, पुष्कर सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र बिडला, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, पुर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कचोलिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, प्रभारी तरूण सोमानी व राकेश काबरा ने भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सोना प्रोसेस के डायरेक्टर हर्षिल नुवाल ने सर्वप्रथम रक्त देकर रक्तदान शिविर का पहला रक्तदाता बनकर शुभारंभ किया। रक्त संग्रहित का कार्य अरिहंत बल्ड बैंक व भीलवाड़ा बल्ड बैंक की टीम द्वारा किया गया।
इन्होने किया शिविर का अवलोकन
शिविर में उधोगपति व समाजसेवी राधाकिशन सोमानी, महावीर झंवर, योगेश बियानी, पुनीत कोठारी, अतुल राठी, अभिजीत सारडा, प्रमोद डाड, प्रदीप पलोड़, हरीश पोरवाल, महेश जाजु, रवि अग्रवाल, महेश दशोरा, जगवीर शर्मा, शिवरतन शर्मा ने शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर में इनका रहा विशेष सहयोग
प्रभारी तरूण सोमानी ने बताया कि शिविर में रविशंकर सिंह, लोकेश भट्ट, रजनीकांत सारस्वत, अरुण सिंह, महेंद्र नाहर, पदम जैन, संतोष भाटी, अजीत तिवाड़ी, सिद्धार्थ सोनी, प्रह्लाद लोढ़ा, जोगेंद्र शर्मा, अर्जुन सिंह शेखावत का विषेश सहयोग रहा।