शनिवार, 16 नवंबर 2024

बड़वासी के विद्यालय में पूर्व छात्र ने दिए टाई बेल्ट


बड़वासी -सेठ शिवदत राय ज्वाला प्रसाद मुरारका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़वासी में  पूर्व छात्र द्वारा बच्चों को टाई बेल्ट भेंट किए। विद्यालय में हुए कार्यक्रम में स्पोर्ट्स व्यवसायी बंकट शर्मा ने प्रधानाचार्य राजेंद्र माहिच के आग्रह पर अपने खर्चे से टाई बेल्ट तैयार करवा कर सभी बच्चों को भेंट किए। इस अवसर पर उप प्राचार्य नंदलाल सैनी और अशोक कुमार, व्याख्याता कमला स्वामी, प्रहलाद राय, वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार, अध्यापक मुरारी लाल, उर्मिला, सुनिता, शा. शि. वीरेंद्र कुमार, भामाशाह कमल किशोर इंदौरिया, नथमल कुमावत, दुलीचंद मेव, पंकज सीगड़, गफूर लहगा, हरदयाल कड़वासरा आदि लोग उपस्थित थे।  मंच संचालन सुनिता ने किया और प्रधानाचार्य राजेंद्र माहिच ने आभार व्यक्त किया।


Share This