Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ की बड़वासी ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ दूध महोत्सव, युवाओं को नशे से दूर रहने की दी प्रेरणा

 




नवलगढ़ की बड़वासी ग्राम पंचायत में हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर दूध महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जो खासतौर पर युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस साल का आयोजन बड़वासी के रामलीला मैदान में हुआ, और यह कार्यक्रम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से आयोजित होता है ।


इस महोत्सव में कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों ने शिरकत की, जिनमें सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र दूत,  पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़, नथु जी मील, दिनेश दूत, हमीद कुरैशी, दुलीचंद जी मेव, रमेश जी सेवदा, गिरीश मिश्रा, धीरज मिश्रा, ह्रदयाल कड़वासरा, संदीप दूत, रामकुमार जी बोलय, मोहन जी कुमावत, कुलदीप चांगल और नथु जी सोनी जैसे लोग शामिल थे। इस आयोजन में बड़वासी के सैंकड़ों नवयुवकों ने नशे से दूर रहने की प्रेरणा ली और यह संदेश लिया कि स्वस्थ जीवन के लिए नशे से दूर रहना आवश्यक है। सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र दूत ने कहा इस दूध महोत्सव से लोगो में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।  


यह महोत्सव बड़वासी क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ने का प्रतीक बन गया, और स्थानीय समुदाय के बीच जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।