सीकर । जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों एवं ई-फाइल का समयबद्ध डिस्पोजल करने के निर्देश दिये ।
जिला कलेक्टर ने शीतलहर के मध्यनजर गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, खुले बोरवेल एवं ट्यूबवेलों को बंद कर सर्टिफिकेट लेने, सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए आवश्यक गतिविधियां आयोजित करने तथा राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में हुए एमओयू के संबंध में आ रही समस्याओं का संबंधित विभाग द्वारा निस्तारण करने, हर्ष पर्वत पर पर्यटन संबंधित आधारभूत व्यवस्थाएं विकसित करने, रोडवेज डिपो में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, सीएसआर फंड के तहत खेलकूद की आधारभूत व्यवस्थाएं विकसित करने, पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना की प्रगति बढ़ाने, बजट घोषणा के तहत धोद एवं खंडेला में बनने वाले रोडवेज डिपो के लिए भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए सिर्फ योग्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के प्रस्ताव ही भेजें जाए
चाइनीज मांझा बेचने पर दर्ज होगा मुकदमा
जिला कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि शहर में किसी भी दुकानदार के पास चाइनीज मांझे का स्टॉक मिलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने सीएमओ एवं लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने तथा कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामलों में रिप्लाई फाइल करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम सिटी भावना शर्मा, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी चुन्नी लाल भास्कर, डीईओ शीशराम कुलहरि, सीपीओ अरविन्द सामौर, उप निदेशक डॉ अनिल कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ