जयपुर -राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने बघेरों (गेट्स) की बढ़ती संख्या के कारण उत्पन्न हो रही मानव-वन्यजीव संघर्ष की समस्या को सुलझाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के संरक्षित क्षेत्रों में, टाइगर रिजर्व को छोड़कर, बघेरों की गिनती कैमरा ट्रैप पद्धति से की जाए।
यह निर्णय इस तथ्य को देखते हुए लिया गया कि बघेरों की बढ़ती संख्या से मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में उदयपुर जिले में बघेरों ने आठ लोगों की जान ली, जिससे इस समस्या का समाधान और भी जरूरी हो गया है।
मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्याय को इस गणना कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस कार्य में वन्य जीव प्रभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा, साथ ही विशेषज्ञों और संस्थानों से भी सलाह ली जाएगी।