Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, सड़क विकास पर चर्चा Jaipur MP Manju Sharma Meets Nitin Gadkari, Discusses Road Development


MP Manju Sharma Discusses Road Renovation and Accident Reduction

नई दिल्ली, 7 फरवरी।
जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद मंजू शर्मा ने आज संसद परिसर में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की सड़कों के रख-रखाव, नवीनीकरण, और दुर्घटनाओं में कमी के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाली तकनीकों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। सांसद शर्मा ने इस बैठक में आपातकालीन और सुविधाजनक यातायात प्रबंधों के विकास पर भी विस्तृत चर्चा की।


मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सांसद शर्मा ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और व्यापार वृद्धि के लिए सुरक्षित और अच्छे सड़क नेटवर्क की आवश्यकता है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा राजस्थान में पिछले दस वर्षों में हाईवे निर्माण के लिए की गई मदद का उल्लेख किया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है और विकास को गति मिली है।


शर्मा ने यह भी कहा कि राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत अब विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।