झुंझुनूं. -टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल संजू नेहरा ने अपने स्वर्गीय पति व्याख्याता वीरेंद्र सिंह सोहू की 15वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को पानी की बोतल बांटी। प्रिंसिपल संजू नेहरा हर साल अपने स्वर्गीय व्याख्याता पति वीरेंद्र सिंह सोहू की पुण्यतिथि पर अपने विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी व अन्य जरूरत की सामग्री वितरित कर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि देती है। इसी क्रम में शनिवार को स्कूल के कक्षा एक से बारह के सभी बच्चों को पानी की बोतल बांटी गई। इससे पहले सभी स्टाफ सदस्यों और बच्चों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। संजू नेहरा ने इस मौके पर बताया कि उनके पति व्याख्याता वीरेंद्र सिंह सोहू एक आदर्श शिक्षक के रूप में सेवारत थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसीपी कमलेश कुमार तेतरवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानाचार्य संजू नेहरा एक प्रेरक व्यक्तित्व है जिन्होंने 15 वर्ष पूर्व हुए वज्रपात से उबर कर साहस से परिस्थितियों का मुकाबला किया और अपने बेटी बेटे दोनो को डॉक्टर व इंजीनियर बनाया,वृद्ध सास का बेटा बहु बनकर सेवा कर रही है एवं विभाग में जहां भी कार्यरत रही उस विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर व्याख्याता मोनिका, संदीप कुमार, अर्पणा सैनी,वरिष्ठ अध्यापक अंजू स्वामी, महावीर प्रसाद सैनी,ताराचंद डूडी, सतीश कुमार पालीवाल, रामलखन सैनी, लक्ष्मणराम,अमन कुमार, कुलदीप सिंह शारीरिक शिक्षक,कंप्यूटर अनुदेशक मनोज कुलदीप ,पंचायत सहायक शर्मिला, सुमन शर्मा सहित विद्यालय के छात्र—छात्राएं एवं उपस्थित रहे।