Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CBSE Result 2025: डुंडलोद पब्लिक स्कूल, डुंडलोद की प्रकृति सारण 495/500 (99.0) अंकों के साथ ऑल इंडिया छठी टॉपर



डुंडलोद -सीबीएसई रिजल्ट-2025 में डुंडलोद स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल डुंडलोद पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रकृति सारण ने 500 में से 495 अंक हासिल कर 99.00 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया लेवल पर छठी रैंक हासिल की है। प्रकृति ने इंग्लिस में 100/100, ज्योग्राफी में 100/100, इकोनॉमिक्स में 99/100, हिस्ट्री में 98/100 एवं पोलिटिकल साइंसमें 98/100 अंक हासिल किए हैं।

प्रकृति सारण ने कक्षा छठी से 12वीं तक की पूरी स्कूलिंग डुंडलोद पब्लिक स्कूल, डुंडलोद में की है। प्रकृति के पिता नन्दलाल बिजनसमेन है जबकि माता सुनीता देवी मेडिकल डिपार्टमेंट में सर्विस करती हैं।

प्रकृति मूलतः नवलगढ़ की रहने वाली है। प्रकृति भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर आमजन की सेवा करना चाहती है।