Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डी.जी. एस. की 11 छात्राओं का प्री नेशनल शूटिंग के लिए चयन।



24 अगस्त 2025 । डुण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा की छात्राओं का प्री नेशनल शूटिंग में चयन। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती इंदु सोनी ने बताया कि जगतपुरा, जयपुर में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल वूमन प्रतियोगिता में विद्यालय की होनहार छात्राओं ने शूटिंग कोच अभिलाषा के नेतृत्व में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें विद्यालय की छात्राएँ पल्लवी खिचड़, आराध्या लाल, तृषा वर्मा, माही ,अनुश्री, अंशिका, चारुल जाखड़, आराध्या चौधरी, मनस्वी ढाका, यति शर्मा व यानू सैनी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्री नेशनल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया । विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने कहा कि यह उपलब्धि हमारी छात्राओं की मेहनत व समर्थन का परिणाम है। विद्यालय सचिव बी.एल. रणवां ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि प्री नेशनल में चयनित होना एक बड़ी उपलब्धि है। यह छात्राओं के आत्म-विश्वास को बढ़ाएगा और वे राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।