Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

62वीं नाहरसिंह व केसरदेव मिंतर वाद-विवाद प्रतियोगिता: नवलगढ़ स्कूल को चल वैजयंती

 


श्री सूर्य मंडल नवलगढ़ द्वारा आयोजित 62वीं नाहरसिंह व केसरदेव मिंतर स्मृति हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्री नवलगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीती चल वैजयंती

नवलगढ़, 29 अगस्त – श्री सूर्य मंडल, नवलगढ़ द्वारा टैगोर स्मृति भवन में आयोजित 62वीं श्री नाहरसिंह शेखावत व स्व. केसरदेव मिंतर स्मृति हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया, जिसमें श्री नवलगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चल वैजयंती अपने नाम की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता  नेकीराम पूनिया, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नवलगढ़ ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में  भंवरलाल जांगिड़ (सेवानिवृत्त AEN, विद्युत विभाग) एवं स्वर्गीय श्री केसरदेव मिंतर के प्रपौत्र हर्षद मिंतर उपस्थित रहे।


पुरस्कार विजेता प्रतिभागी:

प्रथम पुरस्कार: पौरुषी शर्मा, श्री नवलगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल

द्वितीय पुरस्कार: दिव्यांशी धूत, श्री नवलगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल

तृतीय पुरस्कार: शिवानी सैनी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिरोल


इस अवसर पर  तरुण मिंतर (एडवोकेट), चंद्रप्रकाश बसोतिया, छीतरमल नागोरा, विजय धूत, नरोत्तम चोटिया, धीरेंद्र पारीक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

निर्णायक मंडल में  रामअवतार सबलानिया,  श्याम सुंदर शेखसरिया एवं  नंदकिशोर सोनी ने निष्पक्ष भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रतियोगिता संयोजक  करणी सिंह शेखावत द्वारा किया गया।