कैरु (नवलगढ़)। न्यू स्पोर्ट्स क्लब, कैरु द्वारा आयोजित 25वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह 26 अक्टूबर 2025, रविवार को सायं 3:15 बजे ग्राम पंचायत कैरु के जांटा वाला जोहड़ में आयोजित होगा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा होंगे। डॉ. शर्मा इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।