सोमवार, 26 मार्च 2018

कार्य में लापरवाही पर 4 बीएलओ निलम्बित

सांगानेर। जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सबल अभियान के तहत घर घर सर्वे कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्य में लापरवाही पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित चार बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को निलम्बित कर दिया गया है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उप जिला कलक्टर सांगानेर श्री जगत राजेश्वर ने बताया कि श्री रणवीर सिंह, अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हजायवाला एवं श्रीमती गायत्री देवी मीना, अध्यापिका, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खातीपुरा को बीएलओ नियुक्त किया गया था, किन्तु उक्त कर्मचारियों द्वारा बीएलओ ड्यूटी ज्वाइन नहीं की गई, जिसे राष्ट्रीय महत्व के चुनाव कार्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए इनको निलम्बित किया गया है। साथ ही राजकार्य करने में लापरवाही करने के कारण बीएलओ श्री रति राम गहलोत, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खेडी गोकुलपुरा व दिनेश कुमार दायमा, अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चेतन नगरी को निलम्बित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रकरण भिजवाया गया है। 

Share This