शनिवार, 24 मार्च 2018

पूर्व सरपंच खींची पर हमले को लेकर खटीक समाज ने जताई नाराजगी

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । खेतड़ी के जसरापुर बस स्टैंड पर शनिवार को पूर्व सरपंच और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष केदार खींची पर फायरिंग कर अपहरण कर जानलेवा हमले की घटना सामने आने के बाद खटीक समाज ने नाराजगी जताई है। मामले को लेकर अखिल भारतीय खटीक समाज युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष  और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रामसिंह चेतीवाल ने बताया दिन दहाड़े इस तरह की वारदातों के बाद सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते है। इस तरह की वारदातों के बाद जनता सहमी हुई है। चेतीवाल ने कहा की समाज के केदार खींची पर हुए हमले को समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में खटीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ ओपी महिंद्रा को भी घटना की जानकारी दे दी है जल्द ही पुरे जिले जिले के खटीक समाज एवं एससी एसटी वर्ग की सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि डॉ़ ओपी महेंद्र ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और झुंझुनू एसपी से भी इस संदर्भ में वार्ता करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है। वही घटना की सूचना के बाद सूरजगढ़ खटीक समाज के लोगों की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद बाबूलाल चेतीवाल, मोहनलाल बडगुर्जर, महेश बड़सीवाल ,मदन बडसीवाल, सुरेश बडगुर्जर,गुलझारीलाल चावला ,नंदू बड़गुर्जर, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This