खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। थाना इलाके के लोटिया गांव के दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि लोटिया गांव के जितेंद्र ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार रात्री नौ बजे के करीब वह घरेलु सामान लेने के लिए गांव की किराणा की दुकान पर गया था इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद अनिल यादव मुरारीलाल ब्राह्मण उसकी पत्नी कृष्णा ,पुत्र अनुराग ,पुत्री रेणु और अनिल यादव ने लाठियों थाप मुक्को के साथ मारपीट की। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के अनुराग ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार रात्री को वह एक शादी समारोह में शरीक होकर घर आया था जैसे ही मैं घर में घुसने लगा तो नशे में धूत विजेंद्र ,राजेंद्र और जितेंद्र आये और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसकी जाँच शुरू कर दी है।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh