शुक्रवार, 30 मार्च 2018

एससी एसटी वर्ग के लोगों ने भारत बंद को लेकर किया जनसंपर्क

खबर - विकास कनवा 
2 अप्रैल को भारत बंद के समर्थन में उदयपुरवाटी भी रहेगा बंद 
एससी एसटी में दर्ज मामले में शीघ्र गिरफ्तार पर रोक का मामला
उदयपुरवाटी. उच्चतम न्यायालय न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर जारी की गई गाइडलाइन को लेकर एससी, एसटी वर्ग लोग आक्रोशित हो गए है। न्यायालय द्वारा अत्याचार निवारण अधिनियम में दर्ज मामले में सरकारी कर्मचारियों की तत्काल गिरफ्तारी पर रोकने लगाने के आदेश के विरोध में २ अपैल को भारत बंद का एससी, एसटी वर्ग के लोगों ने समर्थन किया है। जिसके तहत पिछले दो दिन कस्बे में दोनों के वर्गो के लोगों की लगातार बैठकें आयोजित हो रही है। गुरूवार को बाबा रामदेव के मंदिर में एससी, एसटी वर्ग के लोगों की बैठक आयोजित हुई। बैठक मेें दोनों वर्गो के लोगों ने कहा कि उनके अधिकारों के साथ छेड़छाड़ किसी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने के अधिकारों के लिए आर पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार है। बैठक में 2 अप्रैल को भारत बंद का समर्थन करते हुए दो अप्रैल को उदयपुरवाटी भी पूर्णरूप से बंद रखने की बात कही। बंद को लेकर बैठक में दोनों के वर्गो के वरिष्ठ लोगों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में वाल्मिकी समाज अध्यक्ष रामस्वरूप मुलतानियां, रैगर समाज अध्यक्ष गंगाराम मौर्य, मीणा समाज अध्यक्ष हरिप्रसाद मीणा, खटीक समाज अध्यक्ष दलीप असवाल, नायक समाज अध्यक्ष विजेन्द्र नायक, मेघवाल समाज अध्यक्ष खेमचंद राठी, मोची समाज की ओर संदीप जीनगर, नांगल सरपंच अर्जुनलाल वर्मा, मीणा समाज पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल मीणा, भीम सेना अध्यक्ष राजेन्द्र ढेनवाल, प्रचार मंत्री सुमेर मीणा  उदयपुरवाटी ,विकास कनवा ,राधेश्याम रचेता, विनोद असवाल, उदमी राठी, गिरधारीलाल राठी, संपत भूपेश, सुमेर सिंह मीणा सहित एससी, एसटी वर्ग के कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे।  
बंद के लिए संपर्क कर मांगा समर्थन
भारत बंद को लेकर 2 अप्रैल को उदयपुरवाटी बंद रखने को लेकर दोनों एससी, एसटी वर्ग के लोगों ने गुरूवार को दुकानदारों से संपर्क कर उनकी मांग के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करते समर्थन मांगा। साथ ही व्यापार मण्डल, शिक्षण संस्थान व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से मिलकर दो अप्रैल को भारत बंद का समर्थन करते हुए अपने संस्थान बंद रखने की अपील की गई। जिसके बाद कई संगठनों ने उदयपुरवाटी बंद को समर्थन भी दे चुके है। उदयपुरवाटी बंद को लेकर मिठुराम राठी, गिरधारीलाल राठी, अशोक असवाल, विनोद, गंगाराम मौर्य सहित अन्य लोगों ने मुख्य बाजार में दुकानदारों से संपर्क कर 2 अप्रैल को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन मांगा। साथ ही भारत बंद के समर्थन में उदयपुरवाटी कस्बा बंद रखने के लिए प्रशासन को भी लिखित में अवगत करवाया गया।

Share This