गुरुवार, 29 मार्च 2018

केदार खींची से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - जसरापुर के पुर्व सरपंच व भाजपा नेता केदार खिंची पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खेतडी डीएसपी विरेन्द्र मीणा ने बताया कि पांच रोज पुर्व जसरापुर में चाय की दुकान पर बैठे पुर्व सरपंच केदार खिंची का बंदुक की नोक पर अपहरण कर बुरी तरह मारपीट करने का मामला हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के  निर्देशन पर पुलिस की 3 टीमे बनाकर राजस्थान सहित हरियाणा में लगातार दबिशे दी पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ,थानाधिकारी खेतड़ी नगर धर्मेंद्र कुमार ,थानाधिकारी खेतड़ी हरदयाल सिंह, स्पेशल टीम इंचार्ज वीरेंद्र सिंह यादव, विजय सिंह भङीया, सुनील कुमार, अमर सिंह, महेश कुमार, राकेश कुमार ,रोहिताश कुमार, अजीत सिंह को नियुक्त किया गया और मुखबिर की सूचना पर कई स्थानों पर दबिश दी और हमले के मुख्य आरोपी झण्डुराम उर्फ झण्डु निवासी जसरापुर को निजामपुर मोड से गुरुवार  को गिरफ्तार कर लिया गया। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पुर्व में भ्ी मारपीट के पांच प्ररकरण दर्ज है। अभी आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है जिसमें अन्य मामले भी उजागर होने की संभावना है साथ ही सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर व पुर्व सरपंच के बिच पुरानी रंजीश को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर काफी बार मारपीट भी हो चुकी थी। पुर्व में आरोपी झण्डुराम के भी पांव तोडे गये थे। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि 24 मार्च को पांच- छह जने गाडी में सवार होकर आये और चाय की दुकान पर बैठे पुर्व सरपंच केदार खिची का पिस्तौल के सहारे अपहरण कर लिया। आरोपियों ने अपहरण कर पीडित के साथ बुरी तरह मारपीट की और रसुलपुर में घायल कर पटकर कर चले गये। पीडित का झुंझुनू में उपचार किया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। वहा पर पीडित का पांव का आॅपरेशन किया गया। फिलहाल सरपंच की हालत में सुधार है।
पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार आरोपी झंडू राम व केदार खींची के बीच पुराना जमीन का विवाद चल रहा था जिसको लेकर काफी दिनों से दोनों के बीच अनबन थी मामले को लेकर एक बार आरोपी झंडू राम पर भी जानलेवा हमला हुआ था जिसमें जिसमें आरोपी झंडू राम के दोनों पैर तोड़ दिए गए थे मामले को लेकर पीड़ित केदार खींची के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसकी अभी जांच चल रही है।

Share This