सोमवार, 30 अप्रैल 2018

भामाशाह कार्ड के दुरूपयोग से सावधान रहें: सांसद अहलावत

खबर - पवन शर्मा सूरजगढ़ - पंचायत समिति की जीणी ग्राम पंचायत के धिंधवा गांव सोमवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत "आयुष्मान भारत" राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी वही ज़िले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी.बुनकर,सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया, डॉ राजकुमार डांगी भी अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने लोगो को भामाशाह कार्ड के उचित इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। सांसद अहलावत ने लोगो को अस्पतालों द्वारा भामाशाह कार्ड के दुरुपयोग के बारे जानकारी देते हुए कहा की उनके पास भामाशाह कार्ड के गलत इस्तेमाल के काफी सारी शिकायते प्राप्त हो रही है। भामाशाह कार्ड में पैसा आप का है अस्पतालों द्वारा कम खर्चे के ज्यादा बिल बना कर सरकार से वसूली की जा रही है। जिस के परिणाम स्वरुप आम आदमी को नुक्सान हो रहा है। भामाशाह कार्ड के द्वारा अस्पतालों द्वारा जो बिल बनाया जाता है उसे जानने का हक़ सरकार ने आप को दिया है तो यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है की किसी पर भी हस्ताक्षर करने से पहले उस बिल को सही से जाँच करें और उसके बाद उस बिल पर हस्ताक्षर करें। पत्रकारों से बातचीत में सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि उन्होंने ग्राम वासियों को सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलायी जा योजनाओ की जानकारी दी गयी तथा सरकार द्वारा दिए गए भामाशाह कार्ड के सही इस्तेमाल के बारे जागरूक किया गया है।

Share This