रविवार, 29 अप्रैल 2018

बुद्ध पुर्णिमा सोमवार को , मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन

खबर - प्रशांत गौड़ 
जयपुर। प्रदेश में सोमवार को बुद्ध पुर्णिमा का पर्व प्रेम, सदभाव के साथ मनाया जाएगा। मंदिरों में इस दौरान विशेष आयोजन होंगे।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा बुद्ध ने विश्व को अहिंसा, शांति, भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया। उनके सिद्धांत हर युग व काल में प्रासंगिक हैं। जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुर जी के विग्रह की विशेष झांकी सजाई जाएगी। इन  दिनों में मंदिर में ठाकुर को गर्मी से बचाने के लिए विशेष यतन किए जा रहे है वहीं शहर के दूसरे मंदिरों में बुद्ध पुर्णिमा पर सुबह से पूजा-पाठ का आयोजन होगा। जयपुर के गलता कुंड में सुबह से आस्था की डुबकी भक्त लगाएंगे। सोडाला स्थित  बैकुंठनाथ मंदिर में भी विशेष झांकी सजाई जाएगी यहां पर विशेष सत्संग कीर्तन होगा।

Share This