शनिवार, 7 अप्रैल 2018

आर्थिक आधार पर स्वर्ण समाज की हुंकार रैली कल जयपुर में 

खबर - पवन शर्मा
राष्ट्रीय राजपूत करणी सैनी की अगुवाई में नो अप्रेल को जयपुर में होगी रैली 
सूरजगढ़ । स्वर्णो को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले इसके लिए सर्वसमाज ने भी हुंकार भरनी शुरू कर दी है। इसको लेकर कल सोमवार को जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय करणी सेना की अगुवाई में हुंकार रैली का आयोजन होगा। रैली के आयोजन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री मनोहर सिंह घोड़ीवारा के नेतृत्व में सेना के पदाधिकारी शनिवार को उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे पदाधिकारियों ने समाज के लोगो से मुलाकात कर रैली में अधिक से अधिक की संख्या में पहुँचने का आह्वान किया। मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने बताया की आर्थिक आधार पर कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने घोषणाएं की थी लेकिन दोनों ही सरकारे इन घोषणाओं को लागू करने में नाकाम रही है। गत वर्ष विधानसभा के घेराव के दौरान सरकार ने स्वर्ण समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का आश्वाशन दिया था लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। घोड़ीवारा ने कहा कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों ने स्वर्णो व आरक्षण विहीन जातियों के साथ अन्याय किया है। इन जातियों उपेक्षा किये जाने से इस समाज में गरीबी रेखा से निचे जी रहे लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस विसंगतियों को दूर करने और उनके हक़ की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व आरक्षण विहीन सर्व समाज की हुंकार रैली नहीं आर -पार की लड़ाई है। इस बार संगठन सरकार के आश्वाशन पर भरोसा करने की बजाय आर-पार के मूड में है या तो सरकार उन्हें उनका हक़ दे या आगामी चुनावों में इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर सेना के शेखावाटी प्रभारी गोविंदसिंह सुल्ताना,जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह ,सोनू बन्ना ,रणजीत सिंह ,नरेंद्र सिंह बन्ना ,पुरुषोतम ,गुलाब सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

Share This