शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

सेन जी महाराज के आशीर्वाद से खेतड़ी का होगा चहुंमुखी विकास- उमराव सिंह

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - सेन जी महाराज की जयंती पर सेन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह ने कहा कि सेन जी महाराज के आशीर्वाद से अब खेतङी का चौहुमुखी विकास होगा। आने वाले 2 वर्षों में खेतड़ी की कायाकल्प होने वाली है नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे हैं सेन समाज के लिए सामुदायिक भवन का कार्य अब प्रगति पर है और जल्द ही पूरा भवन बनकर आपके सुपुर्द कर दिया जाएगा । यदि भवन निर्माण में कोई भी त्रुटि हो और कार्य में विलंब हो तो नगर पालिका को सूचित करें ।भवन बनते ही मुख्य दरवाजा भी लगेगा और रास्ता भी अपने आप मिल जाएगा ।समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही खेतड़ी में सिविर लाइन का काम शुरू होगा ।आप लोग सभी कई तहसीलों से यहां पधारे हो इसके लिए धन्यवाद और नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे मुख्यमंत्री जन आवास का एक बार अवलोकन करें यह फ्लैट आपके लिए ही बनाए जा रहे हैं फ्लैट बुक करवा कर खेतड़ी में रहने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं ।भामाशाह के बारे में बोलते हुए कहा कि सेन समाज में भामाशाह भी है जो हमेशा तत्पर रहते हैं । ऐसे भामाशाहों को मैं 15 अगस्त और 26 जनवरी पर नगर पालिका द्वारा सम्मानित करूंगा। किसी के पास 1रू. है और वह उसमें से 5 पैसे धार्मिक अनुष्ठानों में खर्च करता है तो वह बहुत ही अच्छी बात होती है। शुक्रवार  को वार्ड नंबर 13 बाड़ी वाले मोहल्ले में स्थित सेन जी महाराज के मंदिर में सेन जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन उमराव सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन समाज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर बी एल वर्मा ने की इस मौके पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में श्री चंद सेन, ताराचंद सेन, सेन समाज के अध्यक्ष कबूल चंन्द सेन, विजेश कुमार सेन ,राजकिशोर सेन, पार्षद नरेश शास्त्री, पूर्व पार्षद राजकुमार सेन, पंचायत समिति सदस्य आनंद सेन ,महेंद्र सेन ,डॉ दुर्गा प्रसाद सेन, सुभाष  इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आगंतुकों ने पंगत प्रसादी पाई।

Share This