सोमवार, 2 अप्रैल 2018

एससी एसटी एक्ट के बदलाव के विरोध में एससी समाज ने किया बंद

खबर - पवन शर्मा 
प्रतिष्ठान बंद को लेकर बंद समर्थको व व्यापारियों में हुई नोक-झोंक 
सूरजगढ़। एससी समाज के तत्वाधान में सोमवार को भारत बंद के आह्वान के तहत अंबेडकर मंच कि ओर से कस्बे के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद कराये गए। छिटपुट घटनाओ को छोड़कर एससी समाज द्वारा बुलाया गया बंद शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। अनाज मंडी क्षेत्र में और पुराने बस स्टैंड के दुकानदारों के मध्य बंद को लेकर जरूर विवाद की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुबह एक बार बाजार खुल गए थे। लेकिन बाद में रैली के रूप में बड़ी संख्या में बंद समर्थक बाजारों में पहुंचे और खुले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया। रैली बाजार बंद करवाते हुए मंडी क्षेत्र में पहुंची। वहां पर व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद कराने लगे। इसी दौरान एक व्यापारी हरिराम ढाणीवाला की दुकान पर जब बंद समर्थक आधे खुले प्रतिष्ठान को बंद कराने लगे तो इस बात पर दुकानदार व बंद समर्थको के बिच झड़प हो गई। व्यापारी हरिराम ने बताया की उसका मकान भी दुकान के पीछे ही है और मकान में जाने का यही रास्ता है जिसको उसने आधा खोल रखा था। लेकिन बंद समर्थको ने उसकी नहीं मानी और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसकी दुकान के बाहर लगाए उसके पोस्टर बैनर भी फाड़ दिए। वही दुकानदार ने समर्थको पर उसके साथ मारपीट का आरोप भी लगाया। व्यापारी और बंद समर्थको के बिच झड़प देखकर मंडी के व्यापारी भी मौके पर जमा हो गए और समर्थको से उलझ गए। जिसके बाद व्यापारियों से बाजार खोलने का आह्वान करते हुए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खोल लिए। वही व्यापारियों की सूचना के बाद थानाधिकारी कमलेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित व्यापारियों व समर्थको के बिच समझाहिश शुरू कर दी। कस्बे में विवाद की जानकारी चिड़ावा वृताधिकारी सौरभ तिवाड़ी को मिलने पर वो भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।इसके बाद व्यापारियों व बंद समर्थको के बीच वार्ता हुई। जिसमें व्यापारी श्रीकिशन बिलोटिया, पार्षद प्रतिनिधि शंकर लाल शर्मा ,नरेश नुनिया ,रामसिंह चेतीवाल ,सुरेंद्र भाटिया ,हवा सिंह भुडनपुरा सहित अन्य लोग शामिल हुए। काफी समझाइश के बाद विवाद तो शांत हो गया। वही पुराने बस स्टेंड पर भी बंद समर्थको द्वारा एक प्रतिष्ठान से सामान बिखेरे जानी की जानकारी सामने आई है जिसको लेकर संबंधित व्यक्ति ने थाने में शिकायत भी दी है। 

Share This