सोमवार, 23 अप्रैल 2018

सुरेश मीणा किशोरपुरा को कर्म रत्न अवार्ड से दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित

खबर - विकास कनवा 
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने 1 मई को दिल्ली जाएंगे सुरेश मीणा किशोरपुरा।
अंतराष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मेलन एंव राञि भोज कार्यक्रम में मीणा को भेजा आमंञण
उदयपुरवाटी:- पिछले 25 वर्षों से  राष्ट्रीय स्तर पर समर्पित जन सेवक की  कीर्ति की सुगंध फैलाने वाले सुरेश मीणा किशोरपुरा को अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित विश्व सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में कर्म रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा! अंतराष्ट्रीय समरसता मंच और ईंडो-नेपाल अॉर्गेनाईजेशन की और से एक मई को होने वाले इस विश्व स्तर के कार्यक्रम में सुरेश मीणा का चयनित प्रतिभाओं में सबसे ऊपर नाम है! इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों से सुरेश मीणा मुलाकात करेंगे । इसी के साथ नई दिल्ली स्थित लीला द पैलेस मैं आयोजित विदेशी मेहमानों के साथ रात्रि भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सुरेश मीणा को जन सेवा एवं  जन जागरूकता के क्षेत्र में 34 विभिन्न अवार्डस से देश-विदेश में सम्मानित किया जा चुका है! द इंडियन सोसायटी अॉफ इंटरनेशनल लॉ नई दिल्ली में विश्व सांस्कृतिक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा! कार्यक्रम में नेपाल के पहले उप राष्ट्रपति परमानंद झा सहित कई मेहमान शिरकत करेंगे! सेक्रेटरी कुलदीप शर्मा ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान और भारत को दौबारा वैदिक कालीन जगतगुरु के रुप में स्थापित करना है!

Share This