सोमवार, 23 अप्रैल 2018

खेल को एकता की भावना से खेलना चाहिए-डाॅ. राजकुमार शर्मा

खबर - विकास कनवा 
गिरधरपुरा (नवलगढ़)-ढेवा की ढाणी खेल मैदान में चल रही गिरधरपुरा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विधायक शर्मा ने बताया कि खेल को एकता की भावना से खेलना चाहिए। खेलकूद हमें अपने बुजुर्गों से मिली हुई एक विरासत है। विधायक शर्मा ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए कहा की आज का युवा हजारो कोश दुर बैठे व्यक्ति से तो सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ना चाहता है पर अपने ही घर परिवार में अपने ही लोगो से बात करने में तकलीफ महसूस करता है। यदि समय रहते इस सिस्टम में बदलाव नही किया गया तो वो दिन दूर नही जब समाज व घर परिवार को टूटने से रोका जा सकेगा। युवा मोबाइल की बजाय अपनी पढाई पर ध्यान दे एवं मैदान पर खेले तो उनका शारीरिक और मानसिक दोनों विकास हो सकते हैं। फाइनल मैच गिरधरपरा व परसरामपुरा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें गिरधरपुरा की टीम विजेता रही। इस मौके पर सरपंच राजेश राठी, पंच तेजाराम ढेवा, मानसिंह शेखावत, शिवपाल सैनी, करणीराम परसरामपूरा, भोमाराम ढेवा, पवन सिंह, महेन्द्र सिंह शेखावत, बाबुलाल, रूपसिंह शेखावत, शंकरलाल सैनी, जितेन्द्र सिंह, राहुल, राजेश, सुभाष मीणा, शीशराम, धर्मेन्द्र सिंह, सहदेव मीणा, सोनूसिंह, रवीन्द्र सिंह, सन्दीप कुमार, नरेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित हुए.....

Share This