शनिवार, 14 अप्रैल 2018

पूर्व विधायक दाताराम की मेहनत लाई रंग खेतड़ी में बिछेगा सड़कों का जाल

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर अप्रैल माह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले और उन्होंने खेतड़ी क्षेत्र की खराब रोडों के बारे में जानकारी दी इस पर मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक को आश्वस्त किया कि मेरे द्वारा बजट में हर विधानसभा में रोडो की नवीनीकरण की घोषणा की हुई है उसके चलते मैं जल्द ही हर विधानसभा में रोड का काम जल्द ही शुरू करवाने वाली हूं तो पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि खेतड़ी में कई पंचायतों में रोड की हालत एकदम खस्ता है। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर और प्रधान मनीषा गुर्जर ने बताया कि जिसमें अब काम शुरू होने जा रहा है सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा हर विधान सभा में रोड के नवीनीकरण की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है जिसमें खेतड़ी विधानसभा में 19 रोड का नवीनीकरण किया जाएगा जिसमें 15 किलोमीटर की रोड खेतड़ी विधानसभा के कई पंचायत समिति क्षेत्र में बनाई जाएगी जिसमें काकरिया, अजीतपुरा, लॉयल और गोठड़ा में शहीद धर्मपाल की ढाणी तक। ढाणी कालियान से सीहोङ तक। पपुरना, डाबला, पाटन। करमाङी से संजय नगर। बड़ाऊ से मोङकी। ढाणी ढीमा वाली वाया सरदारपुरा। चिंचङोली से रूपा का बास। बड़ाऊ से श्रीकृष्ण नगर। बसंत विहार। किठाना मानोता जाटान बाडा की ढाणी जसरापुर। कालोटा रसूलपुर से बुरका। टीबा बसई आश्रम। माधोगढ़, पदेवा, शेफरा गवार, चिंचङोली। सेफरागुवार से सुनारी। नेशनल हाईवे 13 से उसरिया की ढाणी । पंचायत कार्यालय संजय नगर से ढाणी लोडा पहाड़ी तक। पपुरना डाबला सड़क से बाडलवास तक सम्मिलित है इस प्रकार खेतड़ी क्षेत्र में अब रोड की समस्या नहीं रहेगी हर गांव गांव ढाणी ढाणी में रोड का जाल बिछेगा सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा ।और आवागमन सुगम होगा।

Share This