रविवार, 29 अप्रैल 2018

लाडो को घोड़ी पर बैठाकर किए लाड़-चाव

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 

इस्लामपुर. रतनशहर में आर्मी से रिटायर्ड लालसिंह सैनी ने अपनी बेटी इजि. सुधा सैनी को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली और एक बेटे की तरह ही लाड़-चाव किए। सैनी ने बताया कि बेटियां माता-पिता और देश का गौरव होती हैं। बेटी सुधा ने राजकीय इंजिनीयरिंग कॉलेज अजमेर से बीटेक कर रखी है। बेटियों के प्रति माता-पिता की बदलती सोच को देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र सैनी, डॉ. गजानंद कम्मा, सुरज, प्रेमचंद, सुभाष, प्रिया, तनु, स्वाति, विकास व कर्ण सहित कई लोग मौजूद थे।  


Share This