गुरुवार, 24 मई 2018

बोर्ड परिणामो में बेटियां रही बेटो पर भारी

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के12 वीं विज्ञानं व वाणिज्य वर्ग के घोषित परीक्षा परिणामो में कस्बे में संचालित हो रहे टैगोर चिलड्रेन एकेडमी और जीवेम ग्रुप द्वारा संचालित हो रही पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विधालय के विधार्थियो का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। बोर्ड द्वारा घोषित इन परीक्षा परिणामो में ऑल ओवर की भांति ही बेटियां बेटो पर भारी पड़ती नजर आई। परीक्षा के टॉपर में भी बेटियां ही अवल्ल रही। को-ऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा ने बताया कि विज्ञानं वर्ग में दीपिका ने 92.40 अंक प्राप्त कर संस्थान की टॉपर छात्रा रही है इसके अलावा विज्ञान वर्ग में नीलम यादव ने 91. 80 ,रितु राव ने 91. 20 अंक और कोमल स्वामी ने नब्बे प्रतिशत अंक प्राप्त किये है वही वाणिज्य वर्ग में सोनल भाटी ने 90. 80 अंक प्राप्त किये है। टैगोर चिलड्रेन एकेडमी स्कूल के विधार्थियो ने भी बोर्ड परीक्षाओ में अच्छे अंक लाकर विधालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एकेडमिक डाइरेक्टर तन्मय अहलावत ने बताया की स्कूल की छात्रा उन्नती शर्मा ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है इसके अलावा भी विधालय के विधार्थियो ने अपनी मेहनत ,लग्न के साथ गुरुजनो से मिले अध्ययन के बाद बोर्ड परिणामो में उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है। इसके अलावा भी विकास पब्लिक स्कूल ,सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ,महर्षि दयानंद स्कूल सहित अन्य विधालयो का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा है।  

Share This