मंगलवार, 15 मई 2018

जिला कलेक्टर ने किया न्याय आपके द्वार का निरीक्षण

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -जिला कलेक्टर झुंझुनू दिनेश कुमार यादव ने न्याय आपके द्वार अभियान के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं कैंप का मंगलवार को जसरापुर में निरीक्षण किया इस मौके पर उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, तहसीलदार बंशीधर योगी, प्रधान मनीषा गुर्जर, जसरापुर सरपंच जय प्रकाश पांडे, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे जिला कलेक्टर ने उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस सिलेंडर वह चूल्हा वितरित किया। कैंप में 42 नामकरण हुए, 10 नाम दुरुस्त किए गए ,13 खाता विभाजन ,63 नकल, एक सीमाज्ञान, एक सीमाज्ञान का आवेदन ,12 पुराने वाद का निस्तारण किया गया, और 10 नए वाद का निस्तारण किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान खेतड़ी क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में में 2 महीने तक लगाया जाएगा कैंप में ग्रामीणों को पूरा लाभ मिल रहा है। कई पुराने विवाद सुलझाएं जा रहे हैं ।पारिवारिक मसलों को भी प्रशासन की आपसी समझाइश के बाद पूर्णतया सुलझाया जा रहा है ।कल ही उपखंड अधिकारी और प्रधान मनीषा गुर्जर द्वारा तीन भाइयों को गले मिलवाकर आपसी जमीनी विवाद का निपटारा करवाया गया था ।ऐसे कैंप ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

Share This