खबर - प्रशांत गौड़
-मेयर के खास को मिली त्वज्जो
जयपुर,। आखिर लंबी कवायद के बाद नगर निगम संचालन समितियों का गठन आखिरकार हो गया है। इन समितियों के गठन में बीते लंबे समय के कारण शहर में विकास कार्य भी प्रभावित रहे तो समय- समय पर पार्षदों का आक्रोश भी महापौर को झेलना पड़ा हालांकि संचालन समितियों में पूर्व रहे अध्यक्षों की अच्छी समितियां उनसे छीन गई तो मेयर के खास पार्षदों को समितियों में अच्छी जगह मिली। जहां जिन पार्षदों को संचालन समितियों में पहली बार में अच्छे समितियां मिल गई उनकी खुशी देखने लायक थी। इसके अलावा कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया है। सफाई और वित समिति को महापौर ने तीन भागों में बांटा है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व महापौर निर्मल नाहाटा से इस्तीफा लेने के बाद सभी समितियों भंग कर दी गई थी इसके बाद करीब डेढ़ साल से समितियों का गठन अटके हुआ था। अब समितियां गठित होने से पार्षदों को राहत मिली है। इसमें मेयर के खास पार्षदो को अच्छी समितियां मिली तो मेयर ने एक बार फिर सबसे पॉवरफुल समिति बीपीसी अपने पास ही रखी तो राखी राठौड़ से वित समिति छीनकर उनको अपराधों का शमन और समझौता समिति दी गई है। वहीं उपमहापौर मनोज भारद्वाज को भी मनपसंद समिति नहीं मिल पाई है वहीं भगवत सिंह देवल से भी समितियां ली गई जिन्होंने पूर्व में महापौर निर्मल नाहटा का विरोध किया था लेकिन उनका विरोध करने के बाद अब नए महापौर अशोक लाहोटी ने भी उनको उनकी पुरानी समिति नहीं दी है। वहीं इन समिति की घोषण में संगठन, विधायकों और मंत्रियों की पसंद को भी ध्यान रखा गया है हालांकि समितियों में कई पार्षद अध्यक्ष बनने के लिए लालयित थे और इसके लिए संगठन से लेकर मंत्रियों तक उनकी दबाव बनाने का काम किया जा रहा था लेकिन महापौर उनको त्वज्ज्जो नहीं दी है और उनको मात्र समितियों के अंदर स्थान मिल पाया है।
चुनाव से पहले दी राहत: राज्य सरकार की सहमति के बाद महापौर अशोक लाहोटी ने इन समितियों की घोषण कर दी इसके बाद पार्षदों का आक्रोश कम करने की कोशिश की गई हालांकि अब निगम समितियों के पास समय कम शेष है पिछले तीन साल में नगर निगम में काम नहीं हो सके है ऐसे में आगामी ढ़ाईसाल में काम करने है जिसमें भी एक साल चुनाव का रहेगा ऐसे में डेढ़ वर्ष का समय ही निगम के पास काम करने का सही तौर पर शेष है।
यह बनी 22 समितियां
गोपाल कृष्ण शर्मा अध्यक्ष- सामाजिक सहायता लोक कल्याण
भवानी सिंह राजवात -अध्यक्ष- लोक कल्याण
मनोज भारद्वाज - अध्यक्ष- हार्डिंग्स एव नीलामी समिति
महेश कुमार कलवानी - लाईसेंस समिति
कुसम यादव - अध्यक्ष- महिला उत्थान समिति
बाबूलाल दातोनिया अध्यक्ष- फुटकर व्यवसाय और पुनर्वास समिति
मुकेश कुमार लख्यानी अध्यक्ष- फायर समिति
विमलेश मीणा अध्यक्ष - उद्यान समिति
नारायण निनावत अध्यक्ष पशु नियंत्रण एवं सरक्षण समिति
भंवरलाल सैनी अध्यक्ष सांस्कृतिक समिति
सत्यनारायण धामणी अध्यक्ष वित समिति
सुरेन्द्र सिंह रोबिन अध्यक्ष स्वर्ण जयंती एव शहर रोजगार
संजय जागिड़ अध्यक्ष सफाई समिति प्रथम
सर्वेश लोहीवाल अध्यक्ष सफाई समिति द्वितीय
राजेश गुप्ता अध्यक्ष सफाई समिति तृतीय
अशोक लाहोटी अध्यक्ष भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति
संतरा वर्मा अध्यक्ष गंदीबस्ती सुधार समिति
तेजेश कुमार शर्मा अध्यक्ष नियम उपविधि समिति
भवानी सिंह राजावत अध्यक्ष वर्षा जल एवं पुनभरण समिति
नवरतन नारणिया अध्यक्ष सीवरेज संधारण समिति
नगरीय विकास कर समिति अध्यक्ष निर्मला शर्मा
राजेश बिवाल अध्यक्ष सार्वजनिक प्रकाश एवं विद्युत समिति तृतीय
चन्द्र भाटिया अध्यक्ष सार्वजनिक प्रकाश एवं विद्युत समिति द्वितीय
मान पण्डित अध्यक्ष सार्वजनिक प्रकाश एवं विद्युत समिति प्रथम
भगवत सिंह देवल अध्यक्ष लोकवहन समिति
कार्यकाणि समिति :
महापौर अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज नेता प्रतिपक्ष , मुकेश कुमार लख्यानी, सत्यनारायण धामणी, संतरा वर्मा मानपंडित, चन्द्रभाटिया्र राजेश बिवाल, निर्मला शर्मा, संजय जागिड़, सर्वेश लोहिवाल, राजेश गुप्ता, तेजेश कुमार शर्मा, राखी राठौड़, भगवत सिंह देवल, महेश कुमार कलवानी, गोपाल कृष्ण शर्मा, भवानी सिंह राजावत कुसम यादव , विमलेश मीणा, नारायण लाल निनावत, भंवरलाल सैनी, सुरेन्द्र सिंह रोबिन, बाबूलाल दातोनिया, नवरतन नरणियां।