शनिवार, 26 मई 2018

मेधावी विधार्थियो का किया सम्मान

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। कस्बे में जीवेम ग्रुप द्वारा संचालित हो रहे पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक विधालय के विधार्थियो माध्यमिक बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विधार्थियो व उनके अभिवाहकों का संस्थान की ओर से सम्मान किया गया। स्कूल के को-ऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा ने बताया की विज्ञान संकाय में दीपिका ने 92.40, नीलम यादव 91.80, रितु राव ने 91.20, कोमल 90, भूपेंद्र यादव ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं वाणिज्य संकाय में सोनल भाटी ने 90.80, व तनवीर पठान ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया। इस दौरान प्रतिभाशाली विधार्थियो के अभिभावकों ने विधालय में लागू पेश प्रोग्राम एवं आर पी टी एस परीक्षा प्रणाली को सफलता का वरदान बताया यह पेश प्रोग्राम सिस्टम जीवेम की सफलता का गुरु मंत्र है। सभी अभिभावको एवं प्रतिभाशाली विधार्थियो का सम्मान करते हुए विधालय के ट्रस्टी एवं शिक्षा समिति के सचिव सेवाराम गुप्ता, जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, एमडी नीरजा मोदी, एजुकेशन डायरेक्टर आशुतोष मोदी, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी ने अभिभावको एवं विधार्थियो को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य उमेद सिंह पूनिया, हेडमिस्ट्रेस मोनिका दडिया ने विधार्थियो का माला मिठाई खिलाकर सम्मान किया।      

Share This