मंगलवार, 1 मई 2018

बायो वेस्ट को लेकर लापरवाही आई सामने , सुंडा ने मौके पर पीएमओ को बुलाया, दिखाई हकीकत

खबर - अरुण मूंड 
झुंझुनूं,,। गत दिनों ही जिला परिषद की बैठक में चिकित्सा विभाग ने दावा किया था कि जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों से निकलने वाला बायो वेस्ट हर दिन उठाया जाता है और उसका नियमों के अनुसार निस्तारण किया जाता है। लेकिन मंगलवार को इस दावे की पोल तब खुल गई। जब जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा किसी काम से बीडीके अस्पताल गए हुए थे। सुंडा ने वहां पर देखा कि बायो वेस्ट हवा में उड़ रहा था और ढेर इतना लगा था कि मानों कई दिनों से ही यह वेस्ट नहीं उठाया गया। जिस पर सुंडा ने तुरंत ही मौके पर पीएमओ डॉ. शीशराम गोठवाल को बुलाया और हकीकत से रूबरू करवाया। जिसके बाद डॉ. गोठवाल ने भी इसे लापरवाही माना और आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखने को कहा। सुंडा ने इस मौके पर कहा कि बायो वेस्ट को लेकर इस तरह की लापरवाही किसी भी बड़ी बीमारी को न्यौता दे सकती है। वो भी तब, जब अस्पताल के पास ही इस तरह से लापरवाही बरती जा रही हो। उन्होंने संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी जाहिर की है।

Share This