सोमवार, 21 मई 2018

खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है-प्रेम प्रकाश सैनी

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी - वार्ड नंबर 02 में फीरासवाला पर 21 मई को पापटवान क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह मुख्य अतिथि कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश सैनी थे। समापन समारोह की अध्यक्षता छितर मल सैनी ने की।विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोती लाल सैनी,जगदीश प्रसाद सैनी,राम सिंह सैनी,महेश सैनी,बद्रीप्रसाद सैनी,शिवराम सैनी,रामावतार सैनी थे। संजय सैनी,इन्द्राज सैनी,नरेंद्र सैनी,मनोज सैनी,रजत कुमार, जेपी सैनी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।प्रतियोगिता का समापन मैच बीसीसी क्रिकेट क्लब चिराणा की टीम ने जीता।उपविजेता श्याम क्रिकेट टीम उदयपुरवाटी रही।मैन ऑफ द मैच नरेन्द्र तंवर व मैन ऑफ द सीरीज इन्द्राज रहे।प्रतियोगिता में क्षेत्र की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश सैनी ने बताया की खिलाड़ियों को अपने जीवन का एक निश्चित लक्ष्य बनाना होगा।इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। आयोजक विकास कुमार सैनी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर अनिल कुमार,विनोद सैनी,रोहितास सैनी,पुरषोत्तम सैनी,पिंट सिंह,मामराज सैनी,जगदीश प्रसाद सैनी कई मौजूद थे।

Share This