सोमवार, 14 मई 2018

खेल जीवन का अहम् हिस्सा-सुंडा

खबर - पवन शर्मा 
झुंझुनूं- जिले के गांव बुडाना की जीवाराम की ढाणी स्थित गणपति धाम के खेल मैदान में रविवार को खाटू नरेश श्याम सेवा समिति की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता स्व.प्रहलादराय-जानकीदेवी सैनी की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर जिप सदस्य सुंडा ने कहा की खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है।उन्होंने कहां की युवाओं में खेलकूद एक अलग छवि बनाता है। इसलिए खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी ने युवा वर्ग को देश के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। पहला मैच बुडाना एवं जीवाराम ढाणी के मध्य खेला गया। जिसमें 29रनों से जीवाराम ढाणी टीम विजयी रही।आयोजन समिति के संयोजक नरेशकुमार सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की टीमें बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अपना दम-खम दिखाएगी। प्रत्येक मैच १५-१५ ओवर का रखा गया जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला २०-२० ओवर का होगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को ११ हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम पश्चात ग्रामीणों की और से सुंडा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत करने पर माला पहनाकर अभिनन्दन किया। तथा उज्ज्वल भविष्य कामना सहित बधाईयां दी। इस अवसर पर परमेश्वर, महावीर, सोहनलाल, बालाराम, जेपी, राजेंद्रसिंह इधर,बाबूलाल, प्रहलादसिंह, महावीरप्रसाद, राजेश,अम्मीलाल, परमेश्वरलाल, सोमदत्त, आकाश, रविंद्र, रामनिवास, रवि, आशीष, दीपक, इंद्राज, मनीष, उपेंद्रकुमार, संजयकुमार, नवीन, हितेश, अशोक, अरविंद, अंकित, प्रवीण, विकास, नितिन, आमोद व राजा आदि उपस्थित थे।

Share This