बुधवार, 9 मई 2018

हमीनपुर गांव के प्रथम शिक्षक रामस्वरूप शर्मा की प्रतिमा का हुआ अनावरण

खबर - पवन शर्मा 

सूरजगढ़। पंचायत समिति के हमीनपुर के प्रथम शिक्षक व समाज सेवी रहे स्व:रामस्वरूप शर्मा की मूर्ती का अनावरण समारोह पूर्वक हुआ। शर्मा के परिजनों की ओर से गांव के  शहीद ओमवीर रा. उ.मा.विधालय परिसर में लगाई गई प्रतिमा का बुधवार को समारोह पूर्व लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजा आयोग अध्यक्ष व पिलानी विधायक सुंदरलाल थे ,अध्यक्षता झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान शुभाष पूनिया ,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा और चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल मौजूद थे। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान अतिथियों ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद प्रतिमा का अनावरण किया। सरपंच सुमित्रा देवी ,महावीर शर्मा ,शुभाष शर्मा व ग्रामीणों की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस मौके पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा की मास्टर रामस्वरूप शर्मा ने शिक्षा की अलख जगाकर ग्रामीणों में नई जागृति व विकास के मार्गो की नीव धरी थी। उनके द्वारा जगाई गई शिक्षा की जाग्रति के बाद गांव में शिक्षा का काफी प्रसार व विकास हुआ था।    


Share This